Our Gallery

'अपना परिवार' नामक समाजिक संस्था काफी समय से युवाओं और विद्यार्थियों के बीच नशे की लत और दुष्प्रणाम को लेकर अभियान करती आ रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य है -

  • स्कूल जाने वाले बच्चों में मादक पदार्थों के सेवन की शुरुआत में रोकथाम और जागरूकता।
  • शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालय परिसरों तथा विद्यालयों को मादक द्रव्य मुक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करना।
  • जमीनी स्तर पर आयोजित गतिविधियों और सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में जागरूकता उत्पन्न करना।
  • युवाओं एवं किशोरों के मानसिक तथा शारीरिक विकास व कल्याण पर ध्यान देना।
  • नशीले पदार्थों की लत में पड़ जाने बच्चों को आगे की जांच, परामर्श सहायता और उपचार के लिए मदद करना।

इसी श्रंखला में संस्थापिका सुश्री नीता खुल्लर ने अपनी टीम के साथ एक 'नुक्कड़ नाटक' की रचना करी, जिसमें दिल्ली के करोलबाग स्थित 'वरिष्ठ कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल' की छठी सातवीं व आठवीं कक्षा में पढ़ रही छात्रों को तैयार किया। नाटक का मंचन दिनांक 26 जुलाई को विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों के समक्ष, स्कूल के सभागार किया गया। नाटक का प्रभाव समूचे विद्यार्थीयों तथा अभिभावकों पर देखा गया। मंचन उपरांत सभी विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गयी। स्कूल की प्रधानाचार्या व अपना परिवार की संस्थापिका नीता खुल्लर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा - तनाव से निपटने के स्वस्थ तरीके सीखने चाहिए ; दोस्तों को ध्यान से चुने ; परिवार व मित्रों के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित करें ; स्वस्थ जीवन शैली अपनाए ; नशे के आदि व्यक्ति की पहचान करें व उसके दुष्प्रणाम से सचेत करे। यह एक कटु सत्य है कि नशीले पदार्थों के सेवन से पीड़ित व्यक्ति को पारिवारिक एवं सामाजिक अलगाव और लोगों की उपेक्षा का सामना करना पड़ता है।

अपना परिवार का स्कूल के साथ किया गया यह प्रयास सराहनीय व प्रभावी रहा।

नीता खुल्लर के साथ मुकेश भटनागर , राजिंदर कुमार,ज्योत्सना माहवार,शालिनी मेहता, जया मालवीय,रीता राय,ज्योति गांधी